गरमपानी– शनिवार से हो रही बारिश बाद रविवार की सुबह 11 बजे आफत बनकर गिरे ओलों ने किसानों की फसलों और बागवानी को काफी नुक्सान पहुंचाया हैं।
बेतालघाट ब्लाक सीम, सिल्टोना, जोग्याड़ी, गजार, बारगल, फल्यानी, जिनौली, फड़ीका, सकदीना, खलाड़, पांगकटारा, सिमराड़, बजेड़ी, धूरा, बूंगा, खैराली में 20 मिनट तक ओले गिरने से मटर, आलू, और आड़ू, पुलम, खुमाई की बागवानी की फसलों को नुक्सान पहुंचा हैं। खेत और पहाड़ और रास्तों में ओलों की सफेद चादर बिछने से ठंड बढ़ गई।
वही कफुल्टा निवासी निवासी भरत रमोला ने बताया ओले गिरने से किसानों की फसलों और नाशपाती,आडू के फूलों को भी ओलों से नुकसान पहुंचा हैं।वही सीम निवासी खीम सिंह ने बताया कि इस वर्ष पहले बारिश नही होने के कास्तकारों को परेशान का सामना करना पड़ा अब ओलो ने सारी फसल चौपट कर दी गई है। बागवानी भी पूरी तरह से खराब कर दी गयी है।