पंतनगर। घरेलू विवाद में एक विवाहिता ने पति को वीडियो काॅल किया और फंदे से झूलकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है।लंबे समय से बेरोजगारी का दंश झेल रहा नगला निवासी आनंद मौर्य हाल ही में टाटा मोटर्स में श्रमिक पद पर लगा था। नशे का आदी होने और बेरोजगारी के चलते उसके घर में झगड़ा होता था।

Advertisement

रविवार सुबह वह काम पर चला गया। दोपहर एक बजे उसके मोबाइल पर पत्नी अनीता (25) ने वीडियो काॅल कर कहा कि बच्चों का ख्याल रखना और उसके बाद कमरे में पंखे से फंदा लगाकर झूल गई। कुछ देर बाद जब परिजन कमरे में पहुंचे तो उसे फंदे से लटका देखकर सन्न रह गए।

आननफानन पुलिस को सूचना देकर परिजन उसे जिला अस्पताल ले गए, जहां डाॅक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। अनीता के दो छोटे बच्चे हैं। पुलिस ने मृतका के मायके वालों को घटना की सूचना भेजी है।

Advertisement
Ad Ad Ad