अल्मोड़ा की जानी-मानी साहित्यकार व कवित्री वीना चतुर्वेदी के पति वेद भूषण चतुर्वेदी जी (अल्मोड़ा निवासी) का 12 अक्टूबर 2024 (शनिवार) को आकस्मिक निधन हो गया है। वे अपने पीछे वीना चतुर्वेदी व एक पुत्री प्रियंका चतुर्वेदी को छोड़कर कर चले गये।

Advertisement

वीना चतुर्वेदी ने एक निवेदन कर कहा है कि स्व वेद भूषण चतुर्वेदी का दसवां संस्कार 21 अक्टूबर 2024 (बुधवार) को एवं तेरहवी 23 अक्टूबर 2024 (शुक्रवार) को खत्याड़ी टॉप, विवेकानंदपुरी, नियर रघुनाथ सिटी मॉल अल्मोड़ा” स्थित हमारे निवास में होगा।

हवन प्रातः 10:30 बजे से होगा। तत पश्चात दोपहर 1.00 बजे से ब्रह्मभोज आरम्भ होगा। परिजनों व इष्ट मित्रों से अनुरोध है प्रशाद ग्रहण कर अनुगृहीत करें।

Advertisement
Ad Ad Ad