।
पूर्व मुख्यमंत्री उत्तराखंड हरीश रावत ने सोशियल मिडिया में एक अपील जारी कर कहा है, कि सभी शिकायत शिकवे खत्म कर प्रदीप टम्टा के हाथ मजबूत करें, अभी में आपके मुखिया के रूप में जिंदा हूं।
अपनी व्यथा बताते हुवे कहा,अल्मोड़ा-पिथोरागढ़, बागेश्वर, चम्पावत की धरती को न मैं भूला हूं और न वो मुझे भूले हैं। सन् 1991 में मुझे एक कसक रह गई कि मैं चुनाव हार गया नहीं तो केंद्र में कैबिनेट मिनिस्टर बनता।
अल्मोड़ा जैसे महान संसदीय क्षेत्र को कभी भी भारत के मंत्रिमंडल में कैबिनेट मंत्री के रूप में अपना प्रतिनिधि बनवाने का सौभाग्य नहीं मिल पाया। इस क्षेत्र बेटे तो कैबिनेट मंत्री भी बने, मुख्यमंत्री भी बने और बड़े पदों पर भी विराजमान हुए, मगर भारत सरकार में उनका अपना चुना हुआ सांसद कैबिनेट दर्जे मंत्री नहीं बन पाया। प्रदीप टम्टा में यह क्षमता है।
इस लिए सभी मतदाता एक बार सारी शिकायतें भूलकर प्रदीप को वोट दीजिए और इस ऐतिहासिक कमी को दूर करने का अवसर बनाइये।
इंडिया गठबंधन आएगा, प्रदीप कैबिनेट मिनिस्टर बनेगा। हमारे पास काम करने के लिए इन चारों जिलों में बहुत सक्षम विधायक और पूर्व विधायक हैं, उनमें मंत्री और मुख्यमंत्री बनने की क्षमता है, उन पर भरोसा रखिये। फिर अभी तो मैं जिंदा हूं।