हल्द्वानी। योग प्रशिक्षकों की भर्ती के लिए रोजगार प्रयाग पोर्टल पर आवेदन करने में अभ्यर्थियों को दिक्कतें आ रही हैं। उच्च शिक्षा विभाग ने आवेदन की तिथि 23 मार्च से बढ़ाकर 20 अप्रैल के निर्देश दिए हैं।

Advertisement

प्रदेश के 117 महाविद्यालयों में योग प्रशिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया निदेशालय स्तर से चल रही है। आवेदन करने में आ रही दिक्कतों के कारण प्रदेशभर के अभ्यर्थी उच्च शिक्षा विभाग से संपर्क कर रहे हैं। योग प्रशिक्षकों का कहना है कि रोजगार प्रयाग पोर्टल पर पंजीकरण करने के बाद भर्ती के लिए आवेदन नहीं कर पा रहे हैं। उच्च शिक्षा विभाग के सहायक निदेशक डॉ. गोविंद पाठक ने बताया कि रोजगार प्रयाग पोर्टल पर शैक्षिक योग्यता अपडेट न होने की वजह से कई अभ्यर्थी आवेदन नहीं कर पा रहे हैं। आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी का एमए योग/डिप्लोमा इन योग और दो साल का अनुभव जरूरी है। शैक्षिक योग्यता का कॉलम अपडेट करने के बाद अभ्यर्थी भर्ती के लिए आवेदन कर सकेंगे। योग प्रशिक्षकों के 117 पदों के लिए 99 अभ्यर्थियों ने ही आवेदन किया है।

भर्ती के लिए आवेदन करने में अभ्यर्थियों को आ रहो दिक्कतों को देखते हुए आवेदन की तिथि 20 अप्रैलतक विस्तारित की गई है। रोजगार प्रयाग पोर्टल पर शैक्षिक योग्यता अपडेट करने के बाद अभ्यर्थी आवेदन कर सकेंगे। प्रो. सीडी सुंठा, उच्च शिक्षा निदेशक

Advertisement
Ad Ad Ad
Advertisement
Advertisement
Advertisement