( उत्तराखंड सेवा निधि अलमोडा़ द्वारा आयोजित मासिक संगोष्ठी में आंखों की उपयोगिता पर पूर्व उप स्वास्थ्य निदेशक उत्तराखंड डाक्टर जे० सी० दुर्गापाल ने विस्तार से चर्चा की)

उत्तराखंड की जानी-मानी संस्था उत्तराखंड सेवा निधि अलमोडा़ द्वारा आयोजित किये जाने वाली मासिक गोष्ठी में शहर के जाने-माने चिकित्सक, समाज सेवा, व रैड क्रास सोसाइटी व अन्य समाजिक संगठनों से जुड़े बहुआयामी व्यक्तित्व के धनी पूर्व उप स्वास्थ्य निदेशक डाक्टर जे सी दुर्गापाल को मुख्य वक्ता के रूप में आमंत्रित किया गया। इस गोष्ठी में संस्था के निदेशक पद्मश्री ललित पांडेय ने डाक्टर जे सी दुर्गापाल को शाल उठा कर सम्मानित किया।
मुख्य अतिथि व मुख्य वक्ता डाक्टर जे सी दुर्गापाल ने “आंखें हैं तो सवेरा है नहीं तो फिर अंधेरा ही अंधेरा है”की थीम पर आंखों की देखरेख, सुरक्षा इलाज आदि पर विस्तार से जानकारी दी। तथा गोष्ठी में आये समाज के विभिन्न क्षेत्रों के गणमान्य व्यक्तियों की जिज्ञासा व समस्या का निराकरण किया। गोष्ठी आयोजित करने में संस्था के कमल जोशी का योगदान रहा। अंत में निदेशक पद्मश्री डाक्टर ललित पांडेय ने सभी का आभार व्यक्त कर गोष्ठी समापन की घोषणा की।


