देहरादून: उत्तराखंड में सोमवार को भारी से बहुत भारी और अत्यंत भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। तीन जिलों के लिए रेड, चार में ऑरेंज और तीन के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। बाढ़, भूस्खलन, भू-कटाव और भू- धंसाव साव जैसे हालात पैदा होने की आशंका जाहिर की गई है।

Advertisement

मौसम विभाग के निदेशक डॉ. बिक्रम सिंह के मुताबिक 25 जुलाई तक प्रदेश के कई जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है। चंपावत, नैनीताल और ऊधमसिंह नगर में कहीं-कहीं बहुत भारी से अत्यंत भारी बारिश की संभावना है। यहां पर रेड अलर्ट रखा गया है। पौड़ी, पिथौरागढ़, बागेश्वर और अल्मोड़ा में ऑरेंज अलर्ट है। देहरादून, हरिद्वार, टिहरी में भारी बारिश और गर्जना के साथ आकाशीय बिजली चमकने की संभावना है।

दून में कई इलाकों में बारिशः दून में कई इलाकों में रविवार को हल्की से मध्यम बारिश हुई। देहरादून में तापमान सामान्य से तीन डिग्री ज्यादा 33 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। उधर कुमाऊं में प्रशासन ने रेड अलर्ट को देखते हुए नैनीताल, ऊधमसिंह नगर, चम्पावत और बागेश्वर में सोमवार को छुट्टी घोषित की है।

Advertisement
Ad Ad Ad
Advertisement
Advertisement
Advertisement