नैनीताल शहर में 77 करोड़ की लागत से सीवर परियोजना बनाई जा रही है। एडीबी ने शहर के मल्लीताल, मालरोड में पुरानी लाइन का ट्रीटमेंट कर दिया है। अब शहर के बाहर से ट्रीटमेंट प्लांट तक नई लाइन बिछाने का कार्य किया जाना है।

Advertisement

यातायात रहेगा डायवर्टजिसको लेकर अगले कुछ महीने तक हल्द्वानी रोड पर रात में यातायात डायवर्ट रहेगा। मिली जानकारी के अनुसार बताया गया है कि ‌सीवर ट्रीटमेंट कार्य शुरू करने से दो दिन पहले पुलिस डायवर्जन प्लान साझा करेंगी। बताया गया है कि पर्यटकों की आमद होने के कारण रात को सीवर लाइन बिछाने का कार्य किया जाए जिससे लोगों को आवाजाही में परेशानी न उठानी पड़ सकती है। इस वजह से दस जुलाई से रात आठ से सुबह आठ बजे तक हनुमानगढ़ी से रूसी तक मार्ग पर यातायात बंद रखा जाएगा। 12 घंटे वाहनों को अन्य मार्गों से डायवर्ट किया जाएगा। वाहनों को किस ओर डायवर्ट किया जाएगा यह प्लान जल्द बना लिया जाएगा।

Advertisement
Ad Ad Ad