(पुलिस की त्वरित कार्रवाई न होती तो गंभीर घटना का आमंत्रण हो सकता था, जनता ने पुलिस की त्वरित कार्रवाई की सराहना)
नैनीताल जनपद के श्री कैंची धाम तहसील के गरमपानी क्षेत्र में संदिग्ध महिला के घुमने पर, पुलिस की त्वरित कार्यवाही होम गार्ड कर्मियों ने महिला को मौके से पकड़ उसके सही पते की खोजबीन कर घर भेजा ।पुलिस की त्वरित कार्रवाई न होती तो गंभीर घटना का आमंत्रण हो सकता था, जनता ने पुलिस की त्वरित कार्रवाई की सराहना की।
कुछ यूं हुआ मंगलवार सुबह नैनीताल जनपद के श्री कैंची धाम के गरमपानी मुख्य बाजार में एक महिला दुकानों चुटपुट सामान की चोरी करते हुए पकड़ी गई। दुकानदारों के पूछने वहअपना नाम कभी मुस्कान तो कभी समीर बता रहीथी। इस महिला के पास ना इसके पास आधार कार्ड था ना ही कोई आईडी प्रूफ होना बता रही थी । दुकानदारों का कहना था इसके साथ और भी बहुत लोग आए हुए हैं मांगने का काम करते हैं खुद को किच्छा से आए हुए बता रहे हैं। दुकानदारों ने इस महिला की संदिग्धावस्था की सूचना पुलिस को गई लेकिन इस संदिग्ध महिला की गतिविधियों को पुलिस ने गंभीरता से लिया, होमगार्ड भेज महिला को मौके से पकड़ पूछताछ हेतु चौकी बुलाया, जहां उसके पते की जांच पड़ताल कर उसके घर भिजवाया



