( कार्तिक माह में होगी पार्थिव पूजा, मूर्तियाँ बदलने व मंदिर सौन्दर्यीयकरण की योजना बनी) )

Advertisement

बेतालेश्वर मंदिर कमेटी की बैठक में महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये है। इस बार सावन माह में अधिमास होने के कारण कार्तिक माह में शिवार्चन व पार्थिक पूजा का निर्णय लिया गया। साथ ही तय किया गया कि खंडित मूर्तियाँ विधि विधान से बदली जायेगी।

मंदिर परिसर के सौन्दर्यीयकरण पर भी विचार विमर्श कर कमेटी बनायी गयी। आज की बैठक में अनेक भक्तजन उपस्थित रहें। बैठक की अध्यक्षता राम अवतार ने की तथा संचालन महा सचिव दिनेश गोयल ने किया। देखिये कार्यवाही।

Advertisement
Ad Ad Ad