( बाईस जुलाई को जागेश्वर बजार खुला रहेगा, मेले में आपसी सहमति से लगाने पर सहमति बनी व्यापार मंडल ने साफ कहा यदि आश्वासन पर अमल नहीं हुआ तो उग्र आंदोलन होगा।)

Advertisement

देवभूमि उत्तराखंड के प्रसिद्ध जागेश्वर धाम में सावन के मेले को लेकर उपजिलाधिकारी व व्यापारियों के बीच आवश्यक बैठक हुयी जिसमें कल सोमवार को बाजार खोलने पर सहमति बनी। साथ ही मेले में फड लगाने पर चर्चा हुई।

तय हुआ आपसी सहमति से ही फड़ लगाने की जगह तय होगी। व्यापार मंडल ने साफ कहा एस डी एम के आश्वासन पर बाजार बंद का निर्णय वापस लिया जा रहा है, यदि व्यापारी हित का अनदेखा किया तो उग्र आंदोलन होगा।

Advertisement
Ad Ad Ad