हल्द्वानी– राज्य के 11 जिलों में फिर मौसम बदलने के आसार हैं। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक गुरुवार को यूएसनगर और हरिद्वार को छोड़कर अन्य पर्वतीय जिलों में बारिश की संभावना है।विभाग ने इसका येलो अलर्ट जारी किया है। इससे तापमान गिरेगा। बीते दिनों हुई बारिश के बाद कृषि से लेकर बागवानी तक को राहत मिली थी

Advertisement

गुरुवार से मौसम विशेषज्ञों ने फिर से मौस मौसम बदलने के आसार जताए हैं। जिसमें पहाड़ी जिलों में बारिश व उच्च हिमालयी क्षेत्र में बर्फबारी का पूर्वानुमानहै। मौसम विज्ञान केंद्र दून के निदेशक डॉ. बिक्रम सिंह ने बताया कि गुरुवार को यूएसनगर व हरिद्वार में मौसम सामान्य रहेगा। जबकि उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, टिहरी, देहरादून, पौड़ी, पिथौरागढ़, अल्मोड़ा, बागेश्वर, चम्पावत और नैनीताल में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। वहीं पंत विवि के मौसम वैज्ञानिक डॉ. आरके सिंह के अनुसार बुधवार को हल्द्वानी में अधिकतम 27 डिग्री व न्यूनतम तापमान 10 डिग्री रिकॉर्ड किया गया।

Advertisement
Ad Ad Ad
Advertisement
Advertisement
Advertisement