सिडकुल की एक फैक्टरी में ड्यूटी के दौरान श्रमिक का गला लिफ्ट के एंगल में फंस गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।आक्रोशित श्रमिकों ने फैक्टरी के बाहर प्रदर्शन किया। सूचना पर सिडकुल पुलिस ने पहुंच कर श्रमिकों को शांत कराया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। श्रमिकों और मृतक के परिजनों ने फैक्टरी प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाया।

Advertisement

जाने मामला मूल रूप से नौसना, मिलक जिला रामपुर निवासी राहुल(19) सिडकुल के सेक्टर दो में स्थित डॉलफिन कंपनी के वेंडर पीपी ऑटोमोटिव इनोवेटर्स फैक्टरी में नौकरी करता था। वह फैक्टरी के अंदर मौजूद लिफ्ट में सामान लादने का काम करता था और लिफ्ट उस सामान को लेकर ऊपर जाती है। बृहस्पतिवार सुबह करीब नौ बजे वह फैक्टरी पहुंचा और काम पर लग गया। करीब एक घंटे बाद उसकी गर्दन लिफ्ट में लगे एंगल में फंस गई और वह वहीं पर टंग गया। इससे उसकी मौके पर मौत हो गई।

फैक्टरी प्रबंधन पर लगाया लापरवाही का आरोप घटना के बाद साथी कर्मियों ने एंगल को कटर से काटा और शव को लिफ्ट से बाहर निकाला। इधर, आक्रोशित साथी श्रमिक अपना काम छोड़कर फैक्टरी गेट के बाहर आ गए। उन्होंने फैक्टरी प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाकर नारेबाजी की। सूचना पर सिडकुल पुलिस ने पहुंच कर सभी को शांत कराया।

पोस्टमार्टम हाउस में पहुंचे मृतक के जीजा सुरेंद्र सिंह ने बताया कि राहुल करीब दो माह पहले नौकरी करने आया था। इन दिनों रंपुरा में उनके घर पर रह रहा था। उसके मां और पिता की काफी पहले मौत हो चुकी है। तीन भाइयों और बहनों में सबसे छोटा राहुल था। वह अविवाहित था और एक छोटी बहन भी अविवाहित है। बाकियों की शादी हो चुकी है। सीओ तपेश चंद का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई होगी।

Advertisement
Ad Ad Ad
Advertisement
Advertisement
Advertisement