(अवैध तमंचे, बन्दूक एवं कारतूस के साथ 02 तस्कर हुए गिरफ्तार)

Advertisement

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा द्वारा जनपद में अराजकतत्वों, संदिग्धों एवं अवैध हथियार रखने वालों के विरूद्व आमजनमानस की सुरक्षा के दृष्टिगतलगातार सघन चैकिंग अभियान चलाकर कार्यवाही किये जाने के निर्देश सभी थाना/चौकी/एसओजी एवं यातायात प्रभारियो को दिये गये हैं।पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी श्री प्रकाश चन्द्र एवं क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी श्री नितिन लोहनी के पर्यवेक्षणमें थानाध्यक्ष मुखानी श्री विजय सिंह मेहता एवं एसओजी प्रभारी श्री संजीत राठौर एवं उ0नि0 मनोज सिंह अधिकारी द्वारादिनाॅक- 20.10.2024 को संयुक्त चैकिंग अभियान में बावनडाट नाला, बसानी रोड थाना मुखानी के पास वाहनसं0UK-04AG-3838 कार को चैककिये जाने पर कार में सवार 02 युवकों को चैक किये जाने पर कब्जे से अवैध हथियार तमंचा व बन्दूक एवं कारतूस बरामद किये गये।

उक्त दोनों को गिरफ्तारकर थाना मुखानी में मु0अ0सं0- 187/2024 धारा- 3/25 आर्म्स अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की गयी है।अभियुक्तगणों द्वारा बताया कि हम अवैध हथियार बेचने का काम् करते हैं।

उधमसिंह नगर एवं उ0प्र0 के कुछ क्षेत्रों से अवैध हथियारों को लाकरनैनीताल जनपद में बेचते हैं।उक्त मामले में कुछ अभियुक्तों का राजनैतिक पार्टी से भी कनैक्शन जुड़ा होना संज्ञान में आया है पुलिस मामले की जाॅच कर रही है और कड़ी कार्यवाही अमल में लायेगी।गिरफ्तार अभियुक्तअनिल सिंह उम्र- 29 वर्ष पुत्र महेन्द्र सिंह निवासी- निकट आदित्य बैरेंट हाल कुसुमखेड़ा बरामदगी 01 अवैध देशी तमंचा 12 बोर, 02 जिंदा कारतूस 12 बोर सर्वेश कुमार उम्र 24 वर्ष पुत्र लाल सिंह निवासी- गैस गोदाम रोड़ कुसुमखेड़ा मुखानी बरामदगी-01 अवैध देशी बन्दूक 12 बोर तथा 02 जिंदा कारतूस 12 बोर कुल बरामदगी 01 अवैध तमंचा 12 बोर, 01 देशी अवैध बंदूक 12 बोर, 04 जिंदा कारतूस 12 बोर,परिवहन हेतु प्रयोग वाहन सं0- UK-04-AG- 3838 कार को सीज किया गया हैपुलिस टीम- उ0नि0 मनोज अधिकारी प्रभारी चैकी लामाचैड़उ0नि0 संजीत राठौड़ प्रभारी एसओजीहे0का0 उमेश जोशी हे0का0 ललित श्रीवास्तव एसओजीका0 चन्दन सिंह नेगी एसओजी,का0 संतोष बिष्ट एसओजीरि0का0 किशन सिंह राणा रहे।

Advertisement
Ad Ad Ad
Advertisement
Advertisement
Advertisement