अल्मोड़ा– पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत वरिष्ठ काँग्रेस नेता एंव अल्मोड़ा के विधायक मनोज तिवारी के नेतृत्व में काँग्रेसजनों ने काफी लम्बे अर्से से बदहाल सड़कों, सड़कों पर पड़े गडढों, सड़कों की क्षतिग्रस्त सुरक्षा दीवारों सहित क्षतिग्रस्त रानीधारा सड़क में इन्टरलोकिंग टाईल्स का निर्माण एंव चॊंसली-डोबा-ज्यूड़कफून मोटर मार्ग शीघ्र आरम्भ करने के लिए लोक निर्माण विभाग का घेराव करके विभागीय अधिशासी अभियन्ता को कार्यसंस्कृति में तत्काल सुधार करने एंव जनहित में आरम्भ करने के निर्देश दिये।

Advertisement

इस अवसर पर विधायक मनोज तिवारी ने कहा कि काफी अर्से से विधानसभा की सड़कों की हालात खराब हैं। विगत तीन वर्ष से रानीधारा क्षेत्र की सड़क क्षतिग्रस्त होने पर लगातार विभागीय अधिकारियों को पत्र लिखने एंव निर्देश देने के बाद भी विभागीय अधिकारियों के उदासीन बने रहने के खिलाफ आज विभागीय अधिकारियों का घेराव करके इनको अपनी कार्यसंस्कृति में तत्काल सुधारने को कहा हैं।

वही प्रदेश की धामी सरकार काँग्रेस विधायकों के क्षेत्र की अनदेखी करके विकास कार्यों में पक्षपात रवॆया अपना रही हैं। जो कि जनता के हितों के साथ कुठाराघात हैं। इस अवसर पर विभागीय अधिकारियों के साथ वार्ता पर विधायक मनोज तिवारी ने नगर की सड़कों में पड़े गड्ढों में पेंच कार्य दिनाँक 6 नवम्बर से करने के निर्देश अधिशासी अभियन्ता सुनील कुमार को दिये।

उन्होंने कहा कि अगर तय तिथि से पॆंच कार्य आरम्भ नहीं किया तो विभाग के खिलाफ उग्र आन्दोलन को बाध्य होंगे।घेराव प्रदर्शन कार्यक्रम में काँग्रेस जिलाध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह भोज, जिला महामंत्री ( संगठन) त्रिलोचन जोशी, जिला उपाध्यक्ष मनोज सनवाल, विनोद वॆष्णव,नगराध्यक्ष तारा चन्द्र जोशी, पूर्व अध्यक्ष अरबन बॆंक आनन्द सिंह बगडवाल, हेम चन्द्र जोशी, जिला महामंत्री गीता महरा, दिनेश पिलख्वाल, जिला कोषाध्यक्ष तारू तिवारी, ब्लाक अध्यक्ष देवेन्द्र सिंह बिष्ट, ब्लाक अध्यक्ष विक्रम बिष्ट, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ प्रदेश महासचिव अमन अंसारी, पूर्व नगर अध्यक्ष पूरन सिंह रॊतेला, पूर्व सॆनिक प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष अरविन्द रॊतेला, जिला मंत्री सुनील कर्नाटक, नगर मंत्री मनीराज सिंह मटेला, कुन्दन कोरंगा, मदन डांगी, जिला प्रवक्ता निर्मल रावत, दानिश खान , नवाज खान, बलवन्त सिंह, देवेन्द्र बिष्ट, मनोज बिष्ट, मनोज वर्मा, शहाबुद्दीन, सतीश पाण्डेय, जगदीश देवडी़, राहुल अधिकारी, बालम सिंह, गजेन्द्र फर्तयाल, आबिद अली, विशाल अधिकारी, आशुतोष कनवाल, भुवन अधिकारी, कार्तिक साह, बिन्दु रॊतेला सहित अनेक काँग्रेसजन उपस्थित थे।

Advertisement
Ad Ad Ad
Advertisement
Advertisement
Advertisement