( अधिक से अधिक भागीदारी कर सुलह समझौता कर वादों का निस्तारण कराने की अपील)

Advertisement
न किसी की हार, न किसी की जीतसुलभ समझौता, यही है लोक अदालत की रिती

उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अल्मोड़ा के अध्यक्ष जिला जज श्रीकांत पाण्डेय के निर्देश पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अल्मोड़ा की सचिव सिनियर सिविल जज शचि शर्मा ने एक विज्ञप्ति जारी कर मिडिया के माध्यम से जनता को अवगत कराने का अनुरोध किया है कि आगामी चौदह दिसंबर को समूचे देश में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है।

शचि शर्मा सिनियर सिविल जज, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अल्मोड़ा

जिसके क्रम में अल्मोड़ा जनपद में भी लोक अदालत आयोजित की जा रही है। लोक अदालत में निस्तारण करने वाले मामलों की सूची जारी कर अधिक अधिक समझोता कराने की अपील की है, देखिए लिस्ट जिन मामलों में समझौता हो सकता है।

Advertisement
Ad Ad Ad