गरमपानी। गरमपानी बाजार में बृहस्पतिवार की दोपहर में कटखने बंदर ने कमला त्रिपाठी (63) पत्नी उमेश चंद्र त्रिपाठी छत पर आए बंदर के पीछे पड़ने पर असंतुलित होकर सीढियों में गिरने से सिर में आई चोट के चलते गंभीर घायल होने पर और परिजनों और स्थानीय लोगों की मदद से सीएचसी गरमपानी लाने पर डॉ ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे हायर सेंटर हल्द्वानी रेफर कर दिया गया। डॉ गौरव कैड़ा ने बताया महिला के सिर में 18 टांके आए हैं।

Advertisement

Advertisement
Ad Ad Ad