(अल्मोड़ा जनपद के विकास खंड धौलादेवी , जागेश्वर धाम के भट्ट पंडित परिवारों में खुशी की लहर)
दिनांक 22 जनवरी स्थान श्री राम मंदिर धरमघर प्रातः 9:00 बजे से भव्य कार्यक्रम,,जैसा की जानकारी में आया है की उत्तराखंड,जनपद पिथौरागढ़ के गांव विसाड के पंडित भट्ट अयोध्या में भगवान श्री राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम में प्रमुख पंडित के रूप में प्रतिभाग करेंगे इस अवसर पर जनपद अल्मोड़ा विकासखंड धौलादेवी के गांव तलचौना मैं भी खुशी की लहर है इस गांव में भी विसाड के भट्ट परिवार रहते हैं ग्राम तलचौना में भट्ट परिवारों द्वारा श्री राम मंदिर का निर्माण आज से लगभग 50 वर्ष पूर्व से किया है जिसमें प्रधान पुजारी के रूप में भट्ट परिवार ही प्रतिदिन पूजा करते हैं दिनांक 22 जनवरी को अयोध्या में श्री राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम होना है इस अवसर पर ग्राम तलचौना के राम मंदिर में भी सुंदरकांड, भजन कीर्तन एवं प्रति भोज का आयोजन किया जा रहा है जिसकी तैयारियां सभी भट्ट परिवारों एवं क्षेत्र की सम्मानित जनता द्वारा जोर-जोर से की जा रही है मंदिर में रंग रोगन एवं लाइट लगाने का कार्य चल रहा है,, उपरोक्त कार्यक्रम में प्रमुख रूप से नागेन्द्र लाल शाह जी गेस्ट हाउस नायला द्वारा विशेष सहयोग किया जा रहा है इस कार्यक्रम में प्रधान पुजारी श्री उमापति भट्ट, श्री मोहन चंद भट्ट, श्री अमरनाथ भट्ट, दयाकिशन भट्ट,श्री तारा दत्त भट्ट, चिंतामणि भट्ट, लीलाधर भट्ट, ग्राम प्रधान गीता भट्ट, पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य सुरेश चंद्र भट्ट पूर्व प्रधान उर्बा दत पांडे जी प्रधान श्री कैलाश पांडे जी प्रधान श्री उमेश पांडे जी और प्रधान श्री राजेन्द्र बिष्ट जी, प्रधान श्री मनोज खनी जी,राजू नेगी ,चन्दन सिह बिष्ट, रमेश सिंह,मोहन सिंह बिष्ट जी दलिप सिंह बिष्ट जी चंद्र मणि पांडे जी प्रमुख रुप से कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे एवं उपरोक्त कार्यक्रम में क्रमशःचल्थी,खटियोला,नायला, तलचौना,चिमार्ख,कछियोला,सेली,तापनी,बजेला,सिरानी, के समस्त परिवार, सपरिवार प्रतिभाग करेंगे