नगर में आई फ्लू का कहर तेजी बढ़ रहा है। जिला अस्पताल में ही एक दिन में औसतन 15 से अधिक आई फ्लू से ग्रसित आ रहे हैं। एक सप्ताह की बात करें तो अब तक 100 से अधिक मामले सामने आ चुके हैं।तेजी से बढ़ रही बीमारी के बाद स्वास्थ्य महकमा भी अलर्ट मोड में आ गया है।

Advertisement

मौसम में बदलाव के चलते मैदानी इलाकों के साथ ही पहाड़ी क्षेत्रों में भी लोग आई फ्लू की चपेट में आ रहे हैं। बीमार की चपेट में आने से मरीजों की आंखे लाल हो रही हैं। साथ ही खुजली के साथ बार-बार पानी निकलने की शिकायत हो रही है। डॉक्टरों का कहना है कि बीमारी इन दिनों तेजी से फैल रहीं है। इसको देखते हुए लोगों को एहतियात बरतने की सलाह दी जा है। वहीं, बीमारी के लक्षण दिखने पर तुंरत डॉक्टर से सलाह लेने की भी अपील की है। शुक्रवार को ही आई फ्लू से ग्रसित दस मरीज जिला अस्पताल उपचार के लिए पहुंचे।

जिला अस्पताल में तैनात नेत्र रोग विशेषज्ञ ने बताया कि अस्पताल में हर दिन करीब 80 मरीज आंखों के उपचार को पहुंच रहे हैं। इनमें से 15 से 20 मरीजों में आई फ्लू की शिकायत मिल रही है। जिन्हें दवा देकर एहतियात बरतने की सलाह दी जा रही है।

दिन में करीब चार से पांच बार आंखों को धोना, संक्रमित व्यक्ति के द्वारा प्रयोग की गई वस्तुओं का उपयोग नहीं करना, डॉक्टर की सलाह पर भी दवाएं लेना, एक दूसरे की दवाएं का इस्तमाल नहीं करना आदि सलाह दी है।हर दिन करीब 15 मरीज आई फ्लू की चपेट में आकर उपचार को पहुंच रहे हैं। संक्रमितों को दवा के साथ उचित सलाह दी जा रही है। उन्हें एहतियात बरतने को कहा जा रहा है।डॉ. जीवन मपवाल, नेत्र रोग विशेषज्ञ जिला अस्पताल अल्मोड़ा।

Advertisement
Ad Ad Ad
Advertisement
Advertisement
Advertisement