( तहसीलदार कैंची धाम ने थानाध्यक्ष भवाली को पत्र जारी किया)
गरमपानी। तेज बारिश के चलते कैंची धाम तहसील के गरमपानी क्षेत्र में मलवा आ जाने हल्द्वानी अलमोडा़ मोटर मार्ग बंद हो गया है। जिसके चलते तहसीलदार कैंची धाम ने थानाध्यक्ष भवाली को पत्र लिखकर कर कहा है कि भवाली से कैंची धाम व आगे के वाहनों को कैंची भवाली मार्ग से यातायात व्यवस्था सुचारू न होने तक न आने दिया जाय।,
जिले में बारिश का दौर जारी है, जिससे जनजीवन प्रभावित हो गया है. आलम ये है कि अल्मोड़ा हल्द्वानी राष्ट्रीय राजमार्ग में गरमपानी फ्रॉक पइंटके पास पहाड़ी से बड़े बोल्डर आने से मार्ग बीते रात से आवाजाही के लिए बंद था।आज ( रविवार) बारिश में मलबा पहाड़ियों से लगातार सड़क पर मालवा वह बड़े-बड़े बोल्डर आ रहे हैं ।
इस मलबे से सड़क भी बंद हो रही है। शनिवार रात को बंद हुई यह सड़क करीब 12 घंटे बाद खुली।ऐसे में हल्द्वानी अल्मोड़ा आने जाने वाले 60 ,70 वाहन और लोग फंसे रहे। पुलिस ने जेसीबी मशीन लगवा कर 12 घंटे बाद मलवे को हटाया गया और वाहनों को एक-एक करके भेजा गया ।
दोपहर बाद से दोबारा मलुवा आना चालू हो गया है,जिसके चलते रास्ता बंद हो गया । एसडीएम कैंची धाम ने थानाध्यक्ष भवाली को दुबारा रूट डायवर्ट के लिए कहा है।