हल्द्वानी | किसी विवाद को लेकर घर में घुसे एक युवक ने महिला पर चाकू से जानलेवा हमला बोल दिया। महिला को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना कुल्यालपुरा क्षेत्र की है।जानकारी के मुताबिक दुर्गा सिटी सेंटर के पास कुल्यालपुरा में कुसुम गुप्ता अपने पति कालीचरण और एक बेटी के साथ रहती हैं। उनकी बेटी प्राइवेट स्कूल में पढ़ाती है। आज सोमवार की सुबह एक युवक उनके कुल्यालपुरा स्थित मकान में पहुंचा और किसी बात को लेकर उनसे झगड़ने लगा। अचानक युवक ने चाकू निकाला और महिला पर हमला कर फरार हो गया।
Advertisement
चीख सुनने के बाद आस-पड़ोस के लोग वहां पहुंचे। उन्होंने पाया कि कुसुम जमीन पर लुहूलूहान हालत में पड़ी हुई है। उसका गला रेता गया था इसके अलावा पेट और कई अन्य जगह पर भी चाकू के निशान थे। लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी।के
Advertisement


