( बुधवार को बादल फटने की धटना से हुयी तेज बारिश से हुआ था नुकसान)

Advertisement

विगत बुधवार को हुयी तेज बारिश से जागेश्वर धाम में नुकसान हुआ।जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया था। मंदिर कमेटी की तरफ से विज्ञप्ति जारी कर कहा गया है किआप सभी स्थानीय जनता व शिव भक्तों को सूचित किया जाता है कि कल दिनांक 31/07/24 को जागेश्वर क्षेत्र में हुई अतिवृष्टि के कारण जटा गंगा समेत अन्य सहायक नदियों का जल स्तर बढ़ गया था जिससे स्थानीय स्तर पर थोड़ा बहुत नुकशान हुआ है।

अन्य सभी सकुशल से है और श्रावणी मेला व पूजा पाठ आदि सब गतिमान है किसी भी प्रकार से कोई चिंता की बात नहीं है, जो भी प्रभावित हुए है उन्हे स्थानीय व जिला प्रशासन एवं अन्य विभागों से हर संभव सहायता पहुचाने की कोशिश जारी है |

पुनः सभी से निवेदन है कि जागेश्वर मंदिर समूह की यात्रा सुचारू रूप से गतिमान है किसी भी प्रकार का कोई समस्या नहीं है शटल सेवा के माध्यम से यात्रीयो को मंदिर दर्शन की व्यवस्था पूर्व की भाँति गतिमान है।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement