अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज के बेस चिकित्सालय में विगत दिवस एक जटिल आप्रेशन किया है।३२साल की युवा महिला की श्वास नली में कृत्रिम नली डाल पूरी बेहोशी में आप्रेशन कर सफलता हासिल की है।

Advertisement

बेस चिकित्सालय अल्मोड़ा व मेडिकल कॉलेज के प्रवक्ता डाक्टर अनिल पांडेय ने बताया कि यह एक बहुत जटिल व जोखिम भरा आप्रेशन था। चिकित्सकों की टीम में डाक्टर उर्मिला पलड़िया, डाक्टर आदित्य कुमार सहित अनेक चिकिस्तक उपस्थित रहे।

Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad