(कैंसर के रोगियों को इधर‌ उधर‌ महानगर में नहीं भटकना पड़ेगा, महिलाओं के स्तन कैंसर के लिये मिमोर्गाफी,सहित सीटी,एम आर आई मशीन स्थापित, रोगियों को शीघ्र मिलेगी बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं सी०पी०भैसौडा़)।

Advertisement

अल्मोड़ा मुख्यालय का जिला चिकित्सालय हो या मेडिकल कालेज हमेशा लचीली स्वास्थ्य सुविधाएं हेतु सुर्खियों में रहता है, एक तरफ रक्त की कमी, अल्ट्रासाउंड, एम्बुलेंस की कमी चिकित्सकों की कमी से अनेक जाने चली जाने की बातें आम है,जिस हेतु विपक्ष व जनता आये दिन आंदोलन, धरना ‌ प्रदर्शन कर रहे हैं, वहीं मेडिकल कॉलेज अल्मोड़ा के प्राचार्य सी पी भेसौडा ने विगत शनिवार को मिडिया को बताया कि मेडिकल कालेज अल्मोड़ा के बेस चिकित्सालय में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के पुरजोर प्रयास किया जा रहा है। कैंसर रोगियों के लिए कीमोथेरेपी व महिलाओं के स्तन कैंसर के जांच के लिए मीमोगाफी जैसी सुविधाएं चालू की जा रहीं‌है। सीटी, एम आर आई सुविधाएं भी सुचारू होगीं और चिकित्सकों की कमी दूर‌करने के लिए युद्ध स्तर पर प्रयास किया जा रहा है देखना है धरातल पर कब दिखता है।

Advertisement
Ad Ad Ad
Advertisement
Advertisement
Advertisement