अल्मोड़ा मेडिकल कालेज के सर्जरी विभाग द्वारा गणेश लोहनी, जो अल्मोड़ा के निवासी की पित्त की थैली का दूरबीन द्वारा किया ज रहा था दूरबीन से देखने पर पता चला की पीत्त की थैली अंदर चिपकी हुई है।दूरबीन से देखने से नहीं हो पा रहा था फिर ,खोल कर देखा तो उनकी पित्त की थैली अंदर छोटी आत से चिपकी हुई फिर उसे अलग कर अंदर का निकाला और पित्त की थैली को भी निकाला और जो छोटी आत में रास्ता बना हुआ था उसे बन्द किया और अभी मरीज की हालत ठीक है अभी उन्हें 2-4 दिन तक खाने को कुछ नही दिया जायेगा गुलुकोज और दवाईया चलेगी। आप्रेशन मे समिलितसर्जन,डा०ए०एस०एन०राव ,डा० कर्मवीरनिचेतना विभाग सेडा० उर्मिला पलड़ियाडा० आदित्य कुमार चौहान, डा० कौशल पाण्डेय रहे।

Advertisement
Advertisement
Ad Ad Ad