उत्तराखंड के नैनीताल में रविवार को बड़ा हादसा हो गया। 30 से ज्यादा लोगों से भरी बस खाई में गिर गई। हादसे की सूचना के तुरंत बाद एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीम मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए पहुंच गईं।

Advertisement

जानकारी के अनुसार बस में 32 सवारियां थी, जो कि बेकाबू होकर खाई में गिर गई। जिसके बाद लोगों को बचाने के लिए SDRF का राहत और बचाव अभियान जारी है।

दरअसल, रविवार को आपदा कंट्रोल रूम, नैनीताल द्वारा SDRF को सूचित किया गया कि कालाढूंगी रोड पर नालनी में एक बस, जिसमें 30 से 33 लोग सवार है, खाई में दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। जिसके बाद तुरंत मौके पर टीम पहुंच गई। और लोगों को बचाने का अभियान शुरू कर दिया।

बस में 32 लोग सवार थे, जो हिसार (हरियाणा) से नैनीताल घूमने आए हुए थे। जिसमें बच्चे भी शामिल हैं। बस में सवार लोगों में से 18 लोगों घायलावस्था में रेस्क्यू कर उपचार के लिए अस्पताल पहुंचा दिया गया है। SDRF रेस्क्यू टीम मौके पर रेस्क्यू कार्य कर रही है।फिलहाल कुछ को लोगों को अभी खोजा जा रहा है, यह हादसा बेहद खतरनाक था ऐसा बताया जा रहा है।

Advertisement
Ad Ad Ad
Advertisement
Advertisement
Advertisement