(मकान में कोई नहीं था, सब बाहर गये थे, ग्रामवासियों के प्रयास असफल)
Advertisement
अल्मोडा़।अल्मोडा़ जनपद के जागेश्वर धाम के समीप नैनीगूँठ गाँव में कल आग लगने से एक पुश्तैनी मकान जल कर खाक हो गया। घटना के समय मकान में कोई नहीं था। गाँव वालों ने घर से धुआँ निकलता देख आनन फानन में आग भुजाने की कोशिश की गयी। लेकिन कोई सफलता नहीं मिल प पायी। ग़नीमत रही की कोई जनहानि नहीं हुयी।
Advertisement


