(तीन दिन की हड़ताल का कल दिख सकता है, असर)।
Advertisement
हिट एंड रन के कानून के विरोध में ट्रक की दो दिन हड़ताल आज हो चुकी है, कल अभी और हड़ताल है। अल्मोड़ा के इंडियन ऑयल के डीलर ने बताया कि हमारे पास आम दिनों की मांग के अनुसार दो दिन का डीजल पेट्रोल का स्टाक है, लेकिन आस पास के इलाकों में हड़ताल चलते डीजल पेट्रोल कमी की खबर का असर यहां पड़ सकता है,
साथ ही यदि आसपास की खरीदारी का दबाब पड़ता है , वृहस्पतिवार को कमी का सामना करना पड़ सकता है। देखिए वीडियो। यही फल, सब्जी व जरूरत के सामान के दुकानदारों का कहना है।
Advertisement


