
पनुवानौला:पनुवानौला में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी रामलीला का मंचन होगा ,17 अक्टूबर से मंचन होना तय हुआ है,आजकल तैयारियां जोरों पर चल रही है,कमेटी के अध्यक्ष मनीष नेगी द्वारा बताया गया इस बार रामलीला को और भव्य रूप दिया जाएगा, पिछले 1 माह से पात्रों को तालीम दी जा रही है ।
Advertisement
रामलीला प्रत्येक दिवश 8 बजे से शुरू होंगी इस बार राम के अभिनय में सूरज बिष्ट,लक्ष्मण कमल जोशी,भरत अंशु बिष्ट,शत्रुघ्न युवराज राणा,सीता संजय नेगी,हनुमान कुंदन सिंह गैड़ा व रावण की भूमिका में हेमन्त शाह रहेंगे । हारमोनियम पर भुवन जोशी व तबले पर मनोज बिष्ट संगत दे रहे है ।
Advertisement


