पनुवानौला:पनुवानौला में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी रामलीला का मंचन होगा ,27 अक्टूबर से मंचन होना तय हुआ है,आजकल तैयारियां जोरों पर चल रही है,कमेटी द्वारा बताया गया इस बार रामलीला को और भव्य रूप दिया जाएगा, पिछले 1 माह से पात्रों को तालीम दी जा रही है ।रामलीला प्रत्येक दिवश 8 बजे से शुरू होंगी ।

Advertisement

इस बार राम के अभिनय में सूरज बिष्ट,लक्ष्मण कमल जोशी,भरत प्रियांशु भट्ट,शत्रुघ्न कृष्णा राणा,सीता संजय नेगी,हनुमान कुंदन सिंह गैड़ा व रावण की भूमिका में हेमन्त शाह रहेंगे । विनोद वर्मा द्वारा पात्रों को अभिनय के गुर सिखाए जा रहे है,हारमोनियम पर भुवन जोशी व तबले पर वैभव जोशी संगत दे रहे है ।

Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad