हल्द्वानी के रकसिया नाले में कार फस गई कार , कार के अंदर से जिंदगियों को बचाने का स्थानीय लोगों ने रैस्क्यू अभियान चलाया।

Advertisement

हल्द्वानी के छडायल स्थित प्रेमपुर लोशयाली में हाई स्कूल गेट के सामने एक सफेद ह्युंडाई क्रेटा कार रकसिया नाले के उफान में फंस गई। बरसातों में तबाही लाने के लिए बदनाम रक्सिया नाले का बहाव बहुत ज्यादा था।

तेज बहाव के कारण कार में बैठी महिलाएं बाहर आने में असमर्थ रहीं, जिसके कारण गाड़ी में चीख पुकार मच गई। स्थानीय ग्रामीण और राहगीरों ने कार सवारों को बचाने की कवायद शुरू की। कुछ क्षेत्रवासी गाड़ी तक पहुंचे और महिलाओं को एक एक कर गोद मे लेकर सुरक्षित स्थल तक पहुंचाया।

Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad