( एक वर्ष का साधारण कारावास,व दो लाख रुपए के अर्थदंड से दंडित किया, पीड़ित की तरफ़ से मनोज वृजवाल एडवोकेट ने की पैरवी)।

Advertisement

मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट अल्मोड़ा दयाराम ने परिवादी किशन सिंह की तर्फ से उनके अधिवक्ता मनोज वृजवाल ने एक परिवाद अभियुक्त रमेश सिंह के खिलाफ न्यायालय में चैक बाउंस के लिये पेश‌ किया। अभियुक्त की तर्फ से रोहित बिष्ट एडवोकेट ने‌बचाव हेतु पैरवी की। न्यायालय ने पत्रावली में उपलब्ध साक्ष्य व दोनों पक्ष के अधिवक्ता की पैरवी व बहस सुनने के‌ बाद यह फैसला सुनाया। देखिए फैसला

Advertisement
Ad Ad Ad