( क्षेत्रवासियों सी ओ अलमोडा़ से मुलाकात कर शीघ्र अपराधियों को पकड़ने को कहा, एक सप्ताह का अल्टिमेटम)

Advertisement

अल्मोड़ा मुख्यालय से लगीइंद्रा कॉलोनी ( खत्याड़ी)वासियों द्वारा 31 अक्टूबर व 1 नवंबर को इंद्रा कॉलोनी में हुई चोरी की घटना में आज 6 नवंबर तक चोरी की घटना का खुलासा नही होने पर अत्यंत रोष व्यक्त करते हुए सी ओ सिटी से वार्ता कर एक सप्ताह में चोरों को पकड़ चोरी के माल की बरामदी की माँग करते हुए कहा कि यदि एक सप्ताह में उचित करवाई नही हुई तो वार्डवासी आंदोलन को मजबूर हो जायेगे,क्योंकि चोरी की इस घटना के बाद वार्ड वासी दहसत में जी रहे है,चोरों के न पकड़े जाने पर उनका हौसला बुलन्द होगा,साथ ही इंद्रा कॉलोनी वासियों ने कहा कि चोर धारदार हथियारों से लैस थे।ज्ञापन देने वालो विनयकिरौला,के0पी0जोशी,दिनेशजोशी,आनंद सिंह बिष्ट,दीवान सिंह फर्त्याल, श्याम सुंदर सिंह रावत, जी0एस0अलमिया, बी0एस0राणा, गिरीश सिंह,आनंद सिंह लटवाल,मोहन सिंह गुसाईं,तारा दत्त खुल्बे,आंनद सिंह,नारायण सिंह राणा,अर्जुन सिंह मेहता,प्रकाश लोहनी,दीप चंद्र,गणेश सिंह भंडारी सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे।

Advertisement
Ad Ad Ad
Advertisement
Advertisement
Advertisement