(नगर की सड़को पर बने गड्ढे दे रहे बड़े हादसों को दावत , विधायक मनोज तिवारी ने दिया विभागो को 4 दिन का अल्टिमेटम,प्रांतीय खंड और निर्माण खंड को पहले ही दे चुके है सड़क सुधारीकरण हेतु पत्र- 20 सितम्बर तक कार्य न होने पर करेंगे आंदोलन)

Advertisement

अल्मोड़ा की बदहाल सड़कों की हालत पर स्थानीय विधायक मनोज तिवारी के तेवर गर्म हो रहे हैं ।अल्मोड़ा नगर की सड़के बदहाल स्थिति पर है । जिसपर कई स्थानों पर बड़े बड़े गड्ढे बन चुके हैं । बरसती मौसम में इन गड्ढों पर पानी भरने से आम जनता को कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। विधायक मनोज तिवारी ने सड़को की बदहाल स्थिति को देखते हुए विभागों को दिया 20 सितंबर तक का अल्टिमेटम।।

नगर की सड़को पर बने गड्ढे हादसों को दावत दे रहे हैं । जिसको देखते हुए विधायक मनोज तिवारी ने कुछ समय पूर्व ही प्रांतीय खंड और निर्माण खंड लो.नी.वी. को पत्र लिखकर जल्द से जल्द सड़को के सुधारीकरण की मांग की थी। परंतु कई बार पत्राचार करने के बाद भी विभागो द्वारा अभी तक इन सड़को को ठीक नही किया गया है ।

सड़को पर बने गड्ढों पर बरसती मौसम में पानी भरने से वाहन चालको के साथ साथ पैदल यात्रियों को भी कई मुश्किल का सामना करना पड़ रहा है । जिसको देखते हुए विधायक मनोज तिवारी ने विभागो को अंतिम चेतावनी दी है और 20 सितंबर तक अल्टिमेटम दे दिया है । भविष्य में दुर्घटनाओं की पुनरावृत्ति को रोकने के लिए क्षतिग्रस्त मोटर मार्गों में डामर द्वारा पैच का कार्य कराने की कार्यवाही अतिशीघ्र सुनिश्चित करने को कहा है।

20 सितंबर तक कार्य न होने पर विधायक ने उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है।……नगर की सड़को पर बने गड्ढों से वाहन चालकों के साथ आम जनता को कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।

पूर्व में भी मेरे द्वारा विभागो से इन गड्ढों को ठीक करने हेतु पत्राचार किया जा चुका है । यह विभागो के लिए अंतिम चेतावनी है 20 सितंबर तक समस्त सड़को को ठीक कर दे अन्यथा मैं आंदोलन के लिए बाध्य हूंगा ।

Advertisement
Ad Ad Ad
Advertisement
Advertisement
Advertisement