कुमौड़ की प्रसिद्ध हिलजात्रा में लखिया भूत की एक झलक पाने को लोग बेताब नजर आए। बुधवार को लखिया भूत के मैदान में आते ही उसके जयकारों से सोर घाटी गुंजायमान हो गई।
इस दौरान भारी संख्या में पहुंचे लोग भगवान शिव के गण लखिया पर पुष्प वर्षा करते रहे। नगर में सुबह से ही लोग हिलजात्रा को लेकर उत्साहित नजर आए। मुख्य मैदान के आसपास तीन बजे से लोगों की भीड़ जुटनी शुरू हो गई थी। करीब पांच बजकर 45 मिनट में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने वर्चुअली हिलजात्रा का शुभारंभ किया।
उन्होंने आयोजक समिति की सराहना करते हुए अपने पुराने दिनों को याद किया, जब वह हिलजात्रा देखने कुमौड़ पहुंचते थे। उन्होंने हिलजात्रा समिति को पांच लाख रुपये देने की घोषणा की है। इसके अलावा मोस्टामानो मंदिर के सौंदर्यीकरण के लिए भी मुख्यमंत्री ने 98लाख रुपये देने की घोषणा की।
मुख्यमंत्री के वर्चुअली संबोधन के बाद लोगों से खचाखच भरे मैदान के बीच करीब छह बजकर पांच मिनट में परंपरागत तरीके से ढोल नगाड़ों के साथ कोलबाड़ा से लखिया भूत मुख्य मैदान की तरफ अपने दो गणों के साथ रवाना हुआ।
वहां पहुंचते ही लोगों ने लखिया भूत के जयकारे लगाते हुए फूलों की बारिश की। लखिया भूत ने शानदार अभिनय से आधे घंटे से अधिक समय तक लोगों को मंत्रमुग्ध किया व अपना आशीष दिया। इस दौरान हिलजात्रा के अन्य पात्रों ने भी शानदार अभिनय किया। हिलजात्रा में डल्ले फोड़ती महिलाएं, गलिया बैलों की जोड़ी, खेत में हुक्का पीते किसान व अन्य कलाकारों का प्रदर्शन सराहनीय रहा। हिलजात्रा कमेटी के गोपू महर ने सभी का आभार जताया है।