( खबर का असर याचिका के विपक्षी ने जारी किया बयान)

Advertisement

गणेश जोशी

उत्तराखंड सरकार में आज सर्वोच्च न्यायालय द्वारा उत्तराखंड सरकार की याचिका को एडमिशन करने से इंकार कर , घोटाले में सी बी आई जांच के आदेश को बरकरार रखा है। इस खबर‌ को हमने आपके लोक प्रिय पोट्रल में कुछ समय‌ पूर्व प्रचारित किया गया है सर्वोच्च न्यायालय में दाखिल याचिका के विपक्षी एडवोकेट व समाजिक कार्यकर्ता दीपक रावत ने माननीय सर्वोच्च न्यायालय के आज के फैसले का स्वागत कर बयान‌ दिया है, कि प्रदेश।

दीपक करगेती

भाजपा सरकार के उद्यान मंत्री गणेश जोशी ने कहा था वो भ्रष्टाचारियों को संरक्षण नहीं देंगे लेकिन सरकार उद्यान घोटाले में संलिप्त अपने विधायक,उसके भाई और अधिकारियों को बचाने सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच चुकी है,और यहां भी इनकी पुनर्विचार याचिका खारिज हो चुकी है।मुख्यमंत्री जी से निवेदन है कि अब उद्यान मंत्री गणेश जोशी का भी नैतिकता के साथ ईस्तीफा ले लेना चाहिए क्योंकि गणेश जोशी की भूमिका भी संदिग्ध है ।

दीपक करगेती (सामाजिक कार्यकर्ता – कृषक बागवान उद्यमी संगठन)*

Advertisement
Ad Ad Ad
Advertisement
Advertisement
Advertisement