( उत्तराखंड सेवा निधि अलमोडा़ द्वारा आयोजित विचार गोष्ठी में लगभग दो घंटे का व्याख्यान दे महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर चर्चा की)

Advertisement

उत्तराखंड सेवा निधि जाखन देवी अलमोडा़ में पद्म श्री ललित पांडेय द्वारा एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य वक्ता के एस मल्लिक सेवानिवृत्त आईएएस का एकल व्याख्यान हुआ। के एस मल्लिक ने केन्द्र सरकार के महत्व पूर्ण पदों में सेवा देने के उपरांत सेवानिवृत्त निवृत्त होने के उपरांत पिछले डेढ़ दशक से अलमोडा़ मुख्यालय के समीप कसार देवी क्षेत्र में निवास कर क्षेत्र वासियों को अपना अनुभव, व‌ ज्ञान साझा कर रहे हैं साथ ही दूरस्थ इलाकों के बच्चों को कम्प्यूटर, गणित अंग्रेजी आदि विषयों पर निःशुल्क शिक्षा दे रहे हैं।

उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में निवास करने के अपने अनुभव को साझा कर बताया कि आज मुझे यह कहने में कोई गुरेज नहीं नहीं है कि अलमोडा़ जनपद शत-प्रतिशत साक्षर हैं, प्राथमिक शिक्षा का प्रतिशत शत-प्रतिशत है, वहीं कक्षा दस में बच्चों के फेल होने व पढ़ाई छोड़कर कर बाहर पलायन करने का प्रतिशत काफी है। जो वक्त की आवाज है जिसे नकारात्मक नहीं अपितु सकारात्मक दृष्टिकोण से देखना होगा।

जरा सोचिए कि यदि पलायन न हो तो क्या समुचित पेयजल, आवास रोजगार के अवसर है यदि कोई रोजगार व शिक्षा के लिए बाहर जाता है तो उसे पलायन की संज्ञा देना नाइंसाफी होगी।उन्होंने कहा गरीबी को भी ग़लत दृष्टिकोण से देखा जाता है पहाड़ में बहुमत में लोगों के पास जमीनें है विवाहित महिलाओं के कान, नाक गले में सोने के जेवर अवश्य मिलेगा, कोई भी मैले कुचैले कपड़े में भीख मांगते नजर नही आते यह गरीबी नहीं है, अपितु गर्व की बात है।

महिलाओं के प्रति अत्याचार का प्रतिशत भी काफी कम है , पहाड़ में विशेषता है कि थोड़ा बहुत मनमुटाव जरूर है पर मौके पर एकजुटता दिखाई देती है संयुक्त परिवार का इससे ज्यादा अच्छा उदाहरण क्या होगा अवकाश में बच्चों को अक्सर मालाकोट, और‌ बुआ के पास जाना पाया जाता है।

पहाड़ों की शान्ति प्राकृतिक वातावरण अपने में एक अनूठी मिशाल रखता है। उन्होंने वार्ता दौरान अपने अनुभव को साझा कर पहाड़ के लोगों की आत्मीयता व स्नेह का बार बार जिक्र किया।विचार गोष्ठी का संचालन उत्तराखंड सेवा निधि अलमोडा़ के पद्मश्री ललित पांडेय द्वारा किया गया।

गोष्ठी में अल्मोड़ा अर्बन कोआपरेटिव बैंक की उपाध्यक्ष, ग्रीन हिल ट्रस्ट की अध्यक्ष वसुधा पंत, विवेकानंद पर्वतीय कृषि अनुसंधान संस्थान अलमोडा़ के पूर्व निदेशक जे सी भट्ट, प्रोफेसर दीवा भट्ट, प्रोफेसर एस ए हामिद, प्रोफेसर शेखर जोशी, प्रोफेसर अमित, डाक्टर दीपा गुप्ता, मोहन चंद कांडपाल, उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी के केन्द्रीय अध्यक्ष एडवोकेट पी सी तिवारी, दया कृष्णा कांडपाल, पूर्व सभासद अशोक पाण्डेय, जगदीश जोशी, एडवोकेट संजय कुमार अग्रवाल, ध्रुव टम्टा, दीप वर्मा, आशीष जोशी लता पांडेय सहित अनेक गणमान्य बुद्धिजीवी उपस्थित रहे कार्यक्रम में उत्तराखंड सेवा निधि के कमल जोशी व उनकी टीम का विशेष सहयोग दिखाई दिया

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement