हल्द्वानी – बीती 11 जुलाई की देर रात देवखड़ी नाले में बहे आकाश का शव जयपुर बीसा लालकुआ में मिल गया है। पुलिस अब पंचनामा पोस्टमार्टम की कार्यवाही में जुटी है।

Advertisement

इससे पहले वॉक में माल के पास और मुखानी नहर में उसकी खोजबीन की गई। जिसमें शासन प्रशासन एनडीआरएफ कई लोगों ने इसकी खोज की। लेकिन युवक का कहीं पता नहीं चल सका। सोमवार को अकाश की लाश लालकुआं जयपुर बीसा के पास मिली है।

Advertisement
Ad Ad Ad