(गोष्ठी की अध्यक्षता प्रोफेसर के सी जोशी “ताज़ी”, संचालन शिक्षाविद् सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य नीरज पंत, ने संचालन किया, त्रिभुवन गिरी महाराज के संरक्षण में दर्जनों कवियों ने काव्य पाठ किया, देखिए काव्य पाठ का यूट्यूब)

Advertisement

उत्तराखंड की साहित्यिक सभा”छंजर सभा “अल्मोड़ा के तत्वाधान में प्रत्येक माह के अंतिम शनिवार को आयोजित होने वाली काव्य गोष्ठी आज शनिवार दि.31.08.’24 की सायं 5:00 बजे से श्री लक्ष्मी भंडार हुक्का क्लब में आयोजित की गई।कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ साहित्यकार एवम् शिक्षाविद् प्रो.के.सी.जोशी (सेवानिवृत) तथा संचालन नीरजपंत(सेवानिवृतप्रधानाचार्य) द्वारा किया गया।

गोष्ठी में वरिष्ठ साहित्यकार एवम् रंगकर्मी त्रिभुवन गिरि महाराज (संरक्षक),श्रीमती नीलम नेगी, ध्रुव टम्टा, कंचन तिवारी,डी.एस.बोरा,नीरज पंत, रमेश चंद्रलोहनी,डा.धाराबल्लभ पांडेय ,विपिन चंद्र जोशी ‘कोमल’ ,तफज्जुल खाँ, संजय अग्रवाल सहित अन्य अनेक साहित्य प्रेमी उपस्थित रहे.उपस्थित कवियों ने देशप्रेम,प्रकृति नारी,शहीदों श्रृंगार, वर्तमान राजनीति,श्री कृष्ण, बेटी समाजिक चिंतनसहित अन्य अनेक विषय आधारित काव्य,गीत,ग़ज़ल,व्यंग विधाओं पर अपनी रचनाएँ प्रस्तुत कीं। अपने अध्यक्षीय संबोधन में प्रोफेसर केसी.जोशी जी ने सभी प्रस्तुत रचनाओं व “कुत्ते की मौत” कविता पर केंद्रित समाजिक चित्रण सहित अनेक बिन्दु परसमीक्षात्मक विश्लेक्षण करते हुए।

विविध विषय आधारित स्तरीय कविताओं की सराहना की साथ ही रचनाधर्मिता को और अधिक परिष्कृत व समृद्ध बनाने हेतु महत्वपूर्ण मार्गदर्शन दिया व आहवान किया कि छन्जर सभा के माध्यम से साहित्यिक मनीषियों को साहित्य क्षेत्र में उच्चतम लक्ष्य व उपलब्धियां प्राप्त हों. सभी को साधुवाद देते हुए अध्यक्ष महोदय द्वारा काव्य गोष्ठी के समापन की घोषणा की गई। इस काव्य गोष्ठी की रिपोर्टिंग व विडियो रिकॉर्डिंग,आदि में शिक्षाविद् सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य नीलम नेगी का विशेष सहयोग मिला।

Advertisement
Ad Ad Ad
Advertisement
Advertisement
Advertisement