कैंची धाम दर्शन को दिल्ली से रवाना हुए श्रद्धालु से होटल के कमरे बुकिंग व मंदिर में वीआइपी दर्शन के नाम पर ठगी कर दी गई। खुद के साथ हुई ठगी का अहसास होने पर श्रद्धालु ने साइबर सेल हेल्पलाइन में शिकायत दर्ज करा मामले में कार्रवाई की मांग उठाई है।अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर सुप्रसिद्ध कैंची धाम में रोजाना देश विदेश से हजारों श्रद्धालु पहुंच रहे हैं।
शनिवार को दिल्ली के साकेत नगर से अमित कुमार अपनी पत्नी व दो बच्चों को लेकर दिल्ली से कैंची धाम को रवाना हुए। शनिवार व रविवार को कैंची धाम में भीड़भाड़ होने से अमित ने रात्री विश्राम के लिए ऑनलाइन होटल के कमरे बुक कराने का मन बनाया।
ऑनलाइन साइट पर सर्च करने पर उन्हें बेहतर लोकेशन में कमरे व मंदिर में वीआइपी दर्शन के नाम पर विज्ञापन दिखाया गया। अमित ने विज्ञापन पर दर्शाय गए नंबर पर संपर्क साधा और बुकिंग कराने को कहा। दूसरी ओर से बारह सौ रुपये भेजने का जवाब मिलने पर उन्होंने पैसे भी भेज दिए। कैंची क्षेत्र में पहुंचने पर जब अमित ने होटल की लोकेशन भेजने की बात कही तो दूसरी ओर से फोन पर बात कर रहे व्यक्ति ने बारह सौ रुपये और भेजने को कहा।
शक होने पर अमित ने जानकारी जुटाई तो मामला फर्जी निकला। खुद के साथ ठगी का अहसास होने पर उन्होंने साइबर हेल्पलाइन में शिकायत दर्ज कराई है। देर शाम श्रद्धालु को कैंची पहुंचकर स्थानीय होटलों में कमरा लिया।