गरमपानी– भवाली अल्मोड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग के खैरना बाजार में स्थित पेट्रोल पंप में देर शाम 6 बजे अचानक एक साँप ऑफिस के अन्दर घुस गया जिसके चलते ऑफिस में कार्य कर रहे अनान फानन में कमरे को छोड़ कर भाग खड़े हो गए।

Advertisement

वही पंप कामर्चारियो ने तुरन्त इसकी सूचना वन विभाग को दी गयी जिसके बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुँच गए, काफी देर कड़ी मस्तक के बाद भी जब साँप को बाहर नही निकाला जा सका। तो नैनीताल से साँप पकड़ने हेतु टीम को बुलाया गया।

3 घण्टो की मस्कत के बाद पकड़ा गया साँप, वन बीट अधिकारी मनीषा भण्डारी ने बताया कि यह हिमालयन ट्रिकिट प्रजाति का साँप है। जिसे रेस्क्यू कर ले जाया जा रहा है

Advertisement
Ad Ad Ad