उत्तराखंड के उन यात्रियों के लिए अब खुशखबरी है जो केमू की बस से सफर करते हैं, दरअसल कुमाऊं मोटर ऑनर्स यूनियन लिमिटेड (केमू) के द्वारा उत्तराखंड के कुमाऊं के हिस्से में अधिकतर रूटों पर बस का संचालन किया जाता है और उत्तराखंड में कुमाऊं के अंदर सफर करने वाले यात्रियों के लिए केमू की बस पहली पसंद रही है। पिथौरागढ़, अल्मोड़ा, चंपावत, बागेश्वर और नैनीताल जिले में करीब 164 रूट पर इन बसों का संचालन किया जाता है, इन बसों में सफर करने वाले लोकल यात्री और पर्यटकों की ओर से स्टेशन पर पहुंचकर बसों में सीट खोजी जाती है, लेकिन अब इन यात्रियों के लिए ऑनलाइन बुकिंग का विकल्प भी शुरू हो गया है।

रोडवेज में बसों की कमी व प्राइवेट टैक्सियों का किराया अधिक होने से यात्रियों की पहली पसंद केमू बसें रहती हैं। वर्तमान में केमू के द्वारा 164 बसों का संचालन रोज किया जा रहा है। अभी तक इन बसों की ऑनलाइन बुकिंग न होने से यात्रियों को स्टेशन आकर अपने लिए सीट की व्यवस्था करनी पड़ती है। अब इसके समाधान को केमू प्रबंधन ने ऑनलाइन सुविधा देने की कार्रवाई शुरू कर दी है। अब यात्रियों को जो सुविधा दी जा रही है उसके अनुसार यात्री एक दिन पहले ही इन बसों में अपनी सीट बुक कर सकते हैं। ऑनलाइन बुकिंग का ट्रायल सफलतापूर्वक पूरा कर लिया गया है। केमू की ओर से बताया गया है कि यात्री http://www.kmoultd.in पर जाकर अपनी सीट बुक कर सकते हैं, इस ऑनलाइन पोर्टल में अभी मुख्य रूट की सभी बसों को शामिल किया गया है और जल्द ही केमू द्वारा संचालित की गई जा रही कुमाऊं की सभी बसों को इसमें शामिल किया जाएगा।

Advertisement