समाज कल्याण विभाग नैनीताल द्वारा आगामी लोकसभा चुनाव निर्वाचन 2024 में निर्वाचन के दिन मतदान केंद्रों तक लाने और ले जाने के लिए समाज कल्याण विभाग की ओर से सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी। इसके लिए समाज कल्याण विभाग की ओर से प्रत्येक विधानसभा में सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए हैं।

जिला समाज कल्याण अधिकारी दीपांकर घिल्डियाल ने बताया कि जिले में छह विधानसभा क्षेत्रों के लिए सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त करते हुए अधिकारियों से दिव्यांग मतदाताओं को निर्वाचन के दिन सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए कहा गया है।

इसके लिए हल्द्वानी विधानसभा क्षेत्र में संजय बिष्ट, लालकुआं से राहुल आर्य, कालाढूंगी से योगेश पांडे, भीमताल से पूनम रावत, रवि कुमार, नैनीताल मोहम्मद चांद और रामनगर में जसविंदर सिंह को नियुक्त किया है।उन्होंने कहा की 6100 दिव्यांगजनों को दिव्यांग पेंशन का लाभ दिया जा रहा है और साथ ही 5,981 दिव्यांगजनों का मतदाता सूची के लिए पहचान की जा चुकी है।

उन्होंने कहा कि दिव्यांग मतदाताओं से सक्षम एप डाउनलोड करने को कहा है। जिससे निर्वाचन के दिन दिव्यांगों को सुविधा उपलब्ध कराई जा सके। उन्होंने कहा कि हेल्पलाइन नंबर 8439391331 पर कोई भी जानकारी ली जा सकती है।

Advertisement