(उर्दू खम्शों में 100 से अधिक खम्शों के स़्वरचित पुस्तक तैयार की, देश की पहली पुस्तक का दावा किया)

अल्मोडा़ में ग्रीन हिल ट्रस्ट के तत्वावधान में 30 जून से 2 जूलाई तक अल्मोडा़ लिट्रेचर फैस्टिवल का आयोजन किया गया, जिसमें कवि सम्मेलन का भी आयोजन किया गया। अबंर खरबंदा जो उत्तराखंड के ही नहीं अपितु देश के जाने माने कवि है, ने भी भाग लिया। इस दौरान उन्होनें उर्दू साहित्य में खम्शों पर अपनी उपलब्धि बताते हुये कहा कि उन्होने उर्दू साहित्य में खम्शों में 500 से अधिक स़्वरचित पुस्तक “मा ज़िरत*ने देश मे पहले संकलन का दावा किया है।

सुनिये उनका वीडियो )

अंबर खरबन्दा ने कहा कि मैने अपनी पुस्तक के मुख्य आवरण पृष्ठ में लिखा है यह मेरी प्रथम पुस्तक है, यदि मेरा कथन गलत है तो मुझे अवगत करायें

Advertisement