(लोगो ने भाग कर बचाई जान)

Advertisement

गरमपानी– बेतालघाट ब्लॉक के खैरना डोबा पैदल मार्ग में देर शाम अचानक पहाड़ी के दरकने से पहाड़ी का एक बड़ा हिस्सा मार्ग में गिर गया।

वही इस दौरान 2 लोग इस मार्ग से बाजार के तरफ आ रहे थे, अचानक पहाड़ी के दरकने की आवाज सुनते ही दोनो लोगो ने भाग कर अपनी जान बचाई तथा देखते ही देखते पहाड़ी का एक बड़ा हिस्सा जमीदोष हो गया।

जिसके बाद सरस्वती शिशु मन्दिर, डोबा, मझेड़ा, किमु, चुवारी, सिलटोना, व्यासी, आम टनोली, नौणा इत्यादि गाँव को जाने वाले पैदल मार्ग बन्द हो गया। जिससे अब लोगो को अतरिक्त मार्ग के रास्ते घर को तथा बाजार को आना पड़ रहा है।

Advertisement
Ad Ad Ad