उत्तराखंड में शांतिपूर्वक मतदान संपन्न हो गया है, शाम 5 बजे तक 53.56 प्रतिशत मतदान हुआ है। लोकसभा सीट की बात करे तो नैनीताल-उधमसिंह नगर में 59.36%, अल्मोड़ा में 44.43%, पौड़ी गढ़वाल में 48.79%, हरिद्वार में 59.01%, टिहरी गढ़वाल में 51.01% मतदान हुआ है। मतदान प्रतिशत के मामले में नैनीताल-उधमसिंह नगर आगे रहा।

समूचे प्रदेश में पिछले लोकसभा चुनाव की तुलना में 4.45 प्रतिशत मतदान कम हुआ। संसदीय सीट को देखा जाय तो इस बार भी हरिद्वार संसदीय क्षेत्र सीट में सबसे ज्यादा मतदान हुआ, लेकिन पहले चुनाव की अपेक्षा मतदान प्रतिशत कम रहा। सबसे कम मतदान पहले लोकसभा चुनाव की तरह अल्मोड़ा पिथौरागढ़ संसदीय क्षेत्र सीट में रहा, तथा प्रतिशत और भी गिर गया।

पौड़ी गढ़वाल लोकसभा सीट में आने वाली हर विधानसभा का मतदान प्रतिशत जानें

कर्णप्रयाग में 50.40%

केदारनाथ में 55.18%कोटद्वार में 58.50%

चौबट्टाखाल में 40.25%

थराली में 46.30%

देवप्रयाग में 37.60%

नरेन्द्र नगर में 45%

पौड़ी में 40.02%

बद्रीनाथ में 51.50%

यमकेश्वर में 41.50%

रामनगर में 60.82%

रुद्रप्रयाग में 53.02%

लैंसडाउन में 39.10%

श्रीनगर में 53%

Advertisement