उत्तराखंड में बारिश का दौर जारी है। भारी बारिश के चलते जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। जगह-जगह घरों और सड़कों पर बारिश का पानी भर रहा है, जिसके चलते लोगों को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। तो वहीं कई मार्गों पर मलबा आने से मार्ग बंद हो गए हैं। उत्तराखंड में बारिश अभी और सताने वाली है। जी हां… मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के अनुसार राज्य के कई जिलों में भारी बारिश का अंदेशा जताया है। मौसम विभाग ने भारी बारिश को देखते हुए येलो अलर्ट भी जारी किया है और लोगों को सतर्क रहने की अपील की है।

Advertisement

इन जिलों में होगी बारिश

बता दें कि मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के अनुसार 17 सितंबर को बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिले में भारी बारिश की संभावना जताई है। तो वहीं मौसम विभाग ने देहरादून, हरिद्वार, टिहरी और रुद्रप्रयाग जिले में कुछ स्थानों पर आकाशीय बिजली चमकने के साथ ही भारी बारिश का अंदेशा जताया है। जिसके लिए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है। वर्षा का दौर बुधवार 18 सितंबर को भी बना रहेगा। शेष जनपदों में कहीं-कही गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने एवं हल्की वर्षा होने की संभावना है। तो वहीं 19 सितंबर से एक बार फिर मौसम साफ रहने की संभावना है। मौसम विभाग ने प्रशासन और एसडीआरएफ टीम के सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं।

बता दें कि मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के अनुसार 17 सितंबर को बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिले में भारी बारिश की संभावना जताई है। तो वहीं मौसम विभाग ने देहरादून, हरिद्वार, टिहरी और रुद्रप्रयाग जिले में कुछ स्थानों पर आकाशीय बिजली चमकने के साथ ही भारी बारिश का अंदेशा जताया है। जिसके लिए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है। वर्षा का दौर बुधवार 18 सितंबर को भी बना रहेगा। शेष जनपदों में कहीं-कही गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने एवं हल्की वर्षा होने की संभावना है। तो वहीं 19 सितंबर से एक बार फिर मौसम साफ रहने की संभावना है। मौसम विभाग ने प्रशासन और एसडीआरएफ टीम के सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement