हल्द्वानी: हल्द्वानी के बेस अस्पताल में करीब 2 करोड़ की लागत से निर्मित 9 बेड का ICU गुरुवार से संचालन के लिए तैयार हो गया। इस ICU में आधुनिक मशीनें और उपकरण लगाए गए हैं।

Advertisement

जिलाधिकारी नैनीताल ललित मोहन रयाल और अन्य जनप्रतिनिधियों ने संयुक्त रूप से ICU का उद्घाटन किया। जिलाधिकारी ने बताया कि ICU में एक्सपर्ट डॉक्टर और अनुभवी नर्सिंग स्टाफ 24 घंटे निगरानी करेंगे।

महापौर नगर निगम हल्द्वानी गजराज सिंह बिष्ट ने कहा कि ICU बनने से न केवल हल्द्वानी बल्कि आसपास के सीमान्त इलाकों के गंभीर मरीजों को भी लाभ मिलेगा। अब उन्हें प्राइवेट अस्पताल या हायर सेंटर का रुख नहीं करना पड़ेगा।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. हरीश चंद्र पंत ने बताया कि ICU में 4 एनेस्थेटिक डॉक्टर और 4 अनुभवी नर्स तैनात हैं। इसके अलावा 3 सर्जन और 3 फिजिशियन रोटेशन के आधार पर सेवाएं देंगे। उन्होंने कहा कि इस ICU के संचालन से हल्द्वानी बेस अस्पताल की स्वास्थ्य सुविधाओं में महत्वपूर्ण सुधार होगा और गंभीर मरीजों को बेहतर इलाज उपलब्ध होगा।

Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad