कांग्रेस जिलाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह भोज ने भाजपा पदाधिकारी द्वारा फलसीमा गांव मै मेरा गांव मेरी सडक योजना का उद्धघाटन करने पर आश्चर्य जताया की किस आधार से भाजपा के पदाधिकारी सरकारी योजनाओं का कैसे उद्घाटन कर रहे हैं।

Advertisement

आज नौकरशाही इतनी हावी हो गई है कि आज विद्यायक और सांसद के बदले भाजपा के नेता सरकारी योजना का उद्धघाटन कर रहे है जो बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है खंड विकास अधिकारी हवालबाग को इस बात पर विशेष ध्यान देना चाहिए इस तरह से उनके विभाग की सरकारी योजनाओं का उद्घाटन भाजपा के नेताओं द्वारा कराया जा रहा है जो किसी भी परिस्थिति मै सही नहीं कहा जा सकता है खंड विकास अधिकारी द्वारा विद्यायक के क्षेत्र विद्यायक से उद्धघाटन नहीं करवाना विशेषधिकार का उलंघन है खंड विकास अधिकारी और जिला प्रशासन को ये भी स्पस्ट करना चाइए की क्या इस योजना मै पैसा आ गया है और निविदा हो गयी है।

अगर निविदा नहीं हुई तो जे सी बी मशीन कैसे चलाई गयी अगर ऐसे ही जनप्रतिनिधि का अपमान किया गया तो कांग्रेस खंड विकास अधिकारी का घेराव करेंगी।

Advertisement
Ad