बादल फटने से धराली में आई विनाशकारी बाढ़, 10 से 12 मजदूरों के दबे होने की सूचना गंगोत्री धाम के प्रमुख पड़ाव धराली में खीर गंगा नदी में आई विनाशकारी बाढ़। बाढ़ के चलते 20 से 25 होटल व होमस्टे तबाह हो गए हैं। स्थानीय लोगों से मिली सूचना के अनुसार 10 से 12 मजदूरों के दबे हो सकते हैं।

Advertisement

उत्तरकाशी:….उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले के धराली गांव में मंगलवार को भूस्खलन के बाद अचानक आई बाढ़ ने कई घरों को अपनी चपेट में ले लिया. अधिकारियों ने बताया कि इस प्राकृतिक आपदा ने भारी तबाही मचाई है. सोशल मीडिया पर सामने आए दिल दहलाने वाले वीडियो में लोग डर से चीखते हुए दिखाई दे रहे हैं, जबकि बाढ़ का तेज बहाव घरों को निगल रहा है. बाढ़ ने संपत्तियों को व्यापक नुकसान पहुंचाया है, और कई लोगों के मलबे में फंसे होने की खबरें हैं.

राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ) की बचाव टीमें तत्काल घटनास्थल पर पहुंच गई हैं. उत्तराखंड सरकार ने बचाव कार्य के लिए भारतीय सेना को भी शामिल किया है. अधिकारियों ने बताया, “खीर गंगा नदी का जलस्तर बढ़ने से धराली बाजार क्षेत्र में भारी नुकसान हुआ है.हर्षिल से सेना की टुकड़ियां, पुलिस और एसडीआरएफ की टीमें भटवारी के लिए रवाना की गई हैं.”

धराली (उत्तरकाशी) के प्रभावित क्षेत्रों में जिला प्रशासन, भारतीय सेना, NDRF एवं SDRF की टीमें राहत और बचाव कार्यों में जुटी हुई हैं। प्राथमिकता के आधार पर लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है और स्थिति पर लगातार निगरानी रखी जा रही है। प्रशासन पूरी तरह सतर्क है और प्रभावित नागरिकों को हर संभव सहायता प्रदान की जा रही है।:: सीएम धामी

Advertisement
Ad Ad Ad